नगर निगम की सेनेटरी ब्रांच की और से सोमवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लमीनी में डेंगू व मलेरिया के बचाव संबंधी जागरुकता सेमिनार लगाया गया।
सेमिनार के दौरान निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को डेंगू व मलेरिया के बचाव संबंधी टिप्स दिए।
चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर व हेल्थ विभाग के अविनाश शर्मा ने बार-बार उल्टी आना, तेज सिर दर्द होना, आंखों के पिछले भाग में दर्द होना, चमड़ी पर लाल रंग की फिंसी होना, भूख कम लगना, एकदम तेज बुखार होना और लगातार रहना, जोड़ों व मासपेशियों में दर्द होना यह सब डेंगू की निशानियां हैं। इससे बचने के लिए हमें अपने आस-पास पानी को इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए।
इसके अलावा कूलर, बाथरुम, गमला, पानी की टंकियों को ढक कर रखना। अगर आसपास के एरिया में कोई टोए है तो उसमें पानी जमा नहीं होने दिया जाए, नालियों में अगर पानी जमा होता है तो उसकी निकासी को यकीनी बनाए। ऐसा करने से हम डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से निजात पा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें से कोई भी लक्षण आप में पाए जाते हैं तो तुरंत अस्तपाल या डाक्टर की सलाह लें ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।
इस मौके पर लेक्चरार डाक्टर ताज ¨सह तोमर, ब्रिज मोहन शर्मा, जोगिन्द्र पाल, मैडम सरताज पन्नू, मैडम नीरज, मैडम अमन ज्योति, नरेंद्र पंकज, हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश आदि मौजूद थे।