व्यापार मंडल मामून पठानकोट की ओर से आज 90वें सफाई अभियान को चलाया गया। इसमें जिलाधीश श्रीमती नीलिमा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई जबकि प्रसिद्ध समाज सेवक विजय पासी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जानकारी देते संस्था के अध्यक्ष संजीव महाजन ने बताया कि सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक चले इस सफाई अभियान में मामून बाजार,महावीर मार्केट,ओल्ड टीसीपी मार्केट तथा शिव मंदिर तालाब स्थल पर सफाई की गई।
डीसी नीलिमा ने तालाब स्थल पर पौधा भी लगाया। व्यापार मंडल सदस्यों ने कहा कि इस पौधे की देखभाल की सारी जिम्मेवारी उनके सदस्यों की रहेंगी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच रवि परमार,पूर्व सरपंच विजय डोगरा,स्वच्छ भारत टीम के चेयरमैन दलवीर ¨सह,राजेन्द्र कुमार,बिल्लू,अमित कुमार,सोनिया,सोवती,त्रिपता डडवाल,राजेश महाजन,राकेश कुमार,प्रेम कुमार,मनजीत गिल,सूरज कुमार,युवराज,केशव कुमार,जोगेन्द्र महाजन,सन्नी,मन्नी,साहिल इत्यादि उपस्थित थे।