डीसी का फरमान, पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं पंप मालिक
राजकुमार राजू, पठानकोट : सुरक्षा की दृष्टि से अपाराधिक घटनाओं के ग्राफ को घटाने के लिए जिले भर के सभी पेट्रोल पंपों पर जिलाधीश नीलिमा द्वारा पेट्रोल पंप मालिकों को तत्काल प्रभाव से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त एपीके रोड, ढांगू रोड तथा पीरबाबा चौक से पटेल चौक तक येलो लाइन भी लगाई जाएगी ताकि लोगों को सही पार्किंग करने में कोई परेशानी न हो। ऐसी व्यवस्था करने से लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।
बैठक के दौरान उपस्थित जिला ट्रांसपोर्ट आफिसर जसवंत ¨सह ढिल्लो, रणजीत ¨सह डीएसपी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी रामलुभाया भी थे। संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए गए कि अक्सर देखने में आ रहा है कि दो पहिया वाहनों पर चलने वाले लोग ट्रैफिक नियमों का ध्यान न रखते हुए बिना हेलमेट के ही दोपहिया वाहनों को चला रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा खास तौर पर नाके लगाकर इनके खिलाफ शिकंजा टाइट किया जाये। इसके अतिरिक्त गठित की गई जांच टीमें पेट्रोल पंपों पर तथा शहर में अचानक नाके लगाकर उक्त आदेशों की पालना संबंधी जांच करेगी तथा नियमों पालना न करने वालों का मौके पर ही चालान काटा जाए। उन्होंने यह हिदायत भी सख्ती के साथ की, कि जिला भर के सभी पेट्रोल पंप मालिक अपने अपने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे पहल के आधार पर लगाये। शहर में पार्किंग सुविधा संबंधी जिलाधीश ने कहा कि सिटी काम्पलेक्स बाल्मीकि चौक में पार्किंग सुविधा शुरू कर दी गई है तथा जल्द ही शहर में अन्य स्थानों पर भी पार्किंग की सुविधा के लिए योजना तैयार की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने नेशनल हाईवे अथारिटी से भी कहा कि वह माधोपुर से पठानकोट आने वाले मार्ग की खस्ताहाल को लेकर रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजी जाए तथा रोड की रिपेयर के लिए लिखा जाए।
DC Neelima g ne bhut vadiya kam krvaya hai dekho eh kam hunde hai ya newspaper d headline e banke rai jande hai