डिपो होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से विशेष बैठक का आयोजन प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें समूह सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की।
अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से मौजूदा समय में नीले कार्डों की जो वेरीफिकेशन करवाई जा रही है, उसमें डिपो होल्डरों का कोई रोल नहीं बनता।
इसलिए वह यह काम अपने हाथ में नहीं लेंगे और न ही विभाग की कोई मदद करेंगे। सरकार की ओर से जारी पारदर्शी गेहूं-दाल सप्लाई के तहत लिये गये फैसले का स्वागत करते हैं, वहीं सरकार से मांग करते हैं कि डिपो होल्डर्स को न्यूनतम 10 हजार रुपये प्रति महीना वेतन दें अन्यथा वेतन नहीं तो काम नहीं के सिद्धांत पर चलते हम संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।
मौके पर अनिल गुप्ता, रमण, गणपत राए, रविन्द्र कुमार, सूरज कुमार, राम स्वरूप, जोधराज, मदन लाल, तरसेम ,शशि कुमार, सतीश कुमार के अतिरिक्त राकेश कुमार भी मौजूद थे।