संवाद सहयोगी, माधोपुर : पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर अमित मंटू जन संपर्क अभियान के तहत गांव रानीपुर छोटा में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर पूर्व सरपंच दिलावर ¨सह सहित अन्य गांववासियों ने ठाकुर मंटू को शाहपुरकंडी बांध औस्तियों की समस्याओं संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के गांवों के 42 औस्तियों को डैम प्रशासन नौकरी नहीं दे रहा, जबकि उनकी जमीन डैम ने अधिगृहीत कर ली हैं। वहीं लोगों ने नीले कार्ड बनाने के साथ-साथ अन्य कई समस्याओं संबंधी बताया। इसके बाद ठाकुर मंटू ने कहा कि बांध औस्तियों संबंधी उनकी बात डैम प्रशासन से चल रही हैं, अगर फिर भी हल नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री पंजाब के पास उक्त मामला पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर जीता कुमार, पूर्व सरपंच तरसेम बढ़ोई, ¨शगारा ¨सह, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।