दयानंद बैदिक हाई स्कुल सरना में ट्रैफिक नियमों ओर नशे सबंधी सैमीनार प्रिंसीपल परवेश गौतम ओर वाईस प्रिंसीपल हरकिरण अहूजा की अध्यक्षता में करवाया गया।
जिसमें विशेष रूप में ट्रैफिक एजुकेशन सैल ईजार्च ए.एस.आई देव राज ओर समाज सेवक अंकुर बेदी उपस्थित हुए। जिसमें देव राज ने बताया की 16 साल से कम आयु बच्चों को साईकिल चलाना चाहिए ओर साल के बाद विना गेयर की स्कुटी की ड्राईविंग कर सकते है। समाज सेवक अंकुर बेदी ने बताया की हमें माता पिता व स्कूल अध्यापकों की आज्ञा का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर मिनाक्षी, सोनिया देवी, हैड कांस्टेवल मंजीत सिंह,साहिल अबरोल, पालवी, अंकुर बेदी, पूजा रजनी आदि उपस्थित थे।
