डेरा सच्चा सौदा विवाद के कारण कटड़ा, जम्मूतवी व पठानकोट रेलवे स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को शनिवार रेलवे ने ट्रेनें चलाकर गंतव्य तक पहुंचा दिया हैं। लेकिन, बावजूद उसके अभी भी लंबी दूरी की 57 ट्रेनें कैंसल चल रही हैं।
रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से जम्मूतवी, उधमपुर व कटड़ा जाने वाली 17 ट्रेनें में से केवल एक ट्रेन ही पहुंची जबकि, वापसी पर मात्र तीन ट्रेनें ही चलाई गई। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से बंद चल रही लंबी दूरी की सभी रेलगाड़ियों के अलावा लोकल रुट की सभी ट्रेनें बहाल हो जाएंगी। रविवार को पठानकोट-चंडीगढ़ बस सेवा बहाल होने से भी लोकल यात्रियों को राहत मिली हैं।
हालांकि, पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो ने दिल्ली तक बसों को भेजना चाहा परंतु यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हायर अथॉरिटी ने बसों को अंबाला तक ही चलाने की अनुमति दी जिसके बाद बसों को अंबाला तक ही चलाया गया। ट्रेन और बस सेवा बहाल होने के बाद जहां दो दिन से फंसे यात्रियों को राहत मिली है वहीं दोनों विभागों को आर्थिक तौर पर लाभ मिला है।