पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो में तैनात कंडक्टर जोगिन्द्र पाल को सेवानिवृत होने पर विदाई पार्टी दी गई। समूह स्टाफ की और से कंडक्टर जोगिन्द्र पाल को सेवानिवृत होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कंडक्टर यूनियन के प्रधान राज पाल सैनी ने कहा कि जोगिन्द्र पाल ने 35 वर्षों तक विभाग में सेवा की है। सर्विस के दौरान हमेशा सभी से मिलनसार रवैया रखा तथा हमेशा समय का पाबंद रहे। इस मौके पर रमेश कुमार, इंस्पेक्टर बलदेव राज सड़माल, प्रवीण शर्मा, शक्ति चौधरी, गगनप्रीत, लखबीर ¨सह आदि मौजूद थे।