जुगियाल में भाविप ने मनाया महिला दिवस

भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरकंडी टाउन शिप मे शाखा अध्यक्ष राजेंन्द्र जौड़ा की अध्यक्षता मे महिला दिवस मनाया गया। इसमे पंजाब प्रांत के प्रकल्प पमुख के के महाजन, पंजाब प्रांत के पीआरओ के के हैप्पी, प्रांतीय कन्वीनर राकेश महाजन विशेष रूप मे उपस्थित हुए।

शाखा की ओर से अपनी महिला सदस्य सीमा गर्ग और नीलम गुलयानी को स्मृति चिन्ह एवं उपहार दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान के के महाजन ने कहा कि नारी शक्ति ने आज पूरे भारत मे ही नही पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा कर यह प्रमाणित कर दिया कि महिला वर्ग किसी से कम नहीं।

इस मौके पर पठानकोट विकास मंच के अध्यक्ष दिनेश मोदगिल, नरविदा रानी, तरसेम कौर, एमएस धीमान, सोरव बावा, र¨वदर बावा, त¨जदर ¨सह, रणजीत ¨सह, नारेश कुमार, सुभाष भट्ट, ललित शर्मा, राजीव महाजन, ज¨वदर राही, विक्रम कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।

1 thought on “जुगियाल में भाविप ने मनाया महिला दिवस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *