जीएसटी व नोटबंदी बनेगी केंद्र सरकार के पतन का कारण

जीएसटी व नोटबंदी केंद्र सरकार के पतन का कारण बनेगी। एक वर्ष में लिए दो बड़े फैसलों से व्यापार को काफी झटका लगा है। टैक्सटाईल कंस्ट्रक्शन व छोटे व्यापार को झटका लगने से लाखों लोग बेरोजगार हुए है।

यह बात पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल ने गांव चौहाना व अजीजपुर में आयोजित रैलियों को संबोधित करते व्यक्त की। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने घरोटा के चौहाना, अजीजपुर, मलिकपुर, सरना, भोआ, नवाला, फरवाल व अखरोटा में गुरदासपुर से पार्टी प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के लिए रैलियां की। रैलियों के दौरान वित्त मंत्री ने जहां प्रदेश की आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार को दोषी ठहराया, वहीं लगातार गिरती जीडीपी के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को दोषी ठहराया।

वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल ने कहा कि पंजाब की अकाली भाजपा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में राज्य तबाह हो गया है। उन्होने राज्य के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजय बनाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हलका विधायक जो¨गद्र पाल ने पुलों का निर्माण, खस्ताहालत सड़कों का निर्माण, गन्ना मिल आदि मुख्य मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक प्रगट सिंह, विधायक संतोख ¨सह भलाईपुर, ठाकुर अवतार ¨सह, विधायक अंगत सैनी, रा¨जद्र ¨सह पिल्ला, दमन बाजवा, ब्लॉक प्रधान सतिन्द्र ¨पका व सोहन ¨सह, पंकज महाजन, रजनीश वव्लू, अजमेर पठानिया, अतुल शर्मा, राजेश अत्री, किशन चंद, पंकज राय, गौरव महाजन, गुरदीप नाजोवाल, विपन ¨सह, रोमा देवी, हरि ¨सह, बख्शीश ¨सह, कुलजीत सैनी, सतनाम ¨सह, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार बलवान ¨सह, सुदेश ¨सह, बल¨वद्र ¨सह, बेबी रानी, किरण शर्मा समेत अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *