जीएसटी पर छलका व्यापारियों का दर्द

व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से जीएसटी मुद्दे पर बुलाई गई जनरल हाउस की मी¨टग के दौरान व्यापार मंडल का प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे पदाधिकारियों ने इसे छलावा बताते हुए जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधियों ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के निर्माण में सबसे अधिक सहयोग करने वाले व्यापारियों के साथ सरकार देशद्रोहियों की तरह बर्ताव कर रही है। जीएसटी पर व्यापार मंडल कोई एतराज नहीं जता रहा बल्कि सरकार को सहयोग करने की बात करता है लेकिन सरकार ने जीएसटी बिल को इतना कठोर बनाया है कि वह व्यापारियों के लिए किसी सजा से कम नहीं है।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे पठानकोट के विधायक अमित विज को प्रतिनिधियों ने इस मसले पर या तो खुद अथवा व्यापार मंडल को मुख्यमंत्री से मिलाने की बात कही ताकि वह उनका दर्द केंद्र सरकार तक पहुंचा सके। विधायक अमित विज ने व्यापार मंडल को यकीन दिलाया कि उनकी मांगे जायज है और केंद्र सरकार जानबूझ कर उन पर जीएसटी थोप रही है जिसे लेकर वह पहले अपने स्तर पर और फिर बाद में व्यापार मंडल के शिष्टमंडल के लिए समय मांगेगे।

रविवार को श्हार के वालिया रिजार्ट में व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से पंजाब प्रदेश कम जनरल हाउस की मी¨टग का आयोजन किया गया। मी¨टग में व्यापार मंडल पंजाब के अध्यक्ष सेठ प्यारे लाल, राष्ट्रीय महासचिव विजय प्रकाश जैन सहित प्रदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जबकि, विधायक अमित विज मुख्य मेहमान के रुप में पहुंचे। मंच संचालन की भूमिका पंजाब महासचिव सुनील मेहरा ने बखूबी निभाई। मी¨टग के दौरान जीएसटी मुद्दे पर व्यापारियों की और से किए गए सवालों पर जीएसटी कौंसिल सदस्य विनम्र गुप्ता ने बड़े सरल तरीके से जबाव दिए। व्यापार मंडल के महासचिव अमित नय्यर ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए समूह सदस्यों को प्रधान चाचा वेद प्रकाश सहित समूह टीम के साथ रुबरु करवाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *