13करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से तैयार हुई पठानकोट कॉलेज की बिल्डिंग के बाद अब एडमिशन शुरु करने को लेकर पंगा खड़ा हो गया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) अमृतसर का प्रबंधन इस कॉलेज को जीएनडीयू कॉलेज नाम से चलाने पर अड़ा है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अजायब सिंह बराड़ ने सरकार को लैटर भी लिखा है। परंतु सरकार का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं होने पर पठानकोट में बनाई कॉलेज की नई बिल्डिंग में पहला सेशन ही लटक गया है। दूसरी तरफ कॉलेज में एडमिशन का पता करने आए स्टूडेंट्स बैरंग लौट रहे हैं। विधायक अश्वनी शर्मा दावा कर रहे थे कि इसी सेशन से कॉलेज में एडमिशन होंगे।
8 नवंबर 2014 को डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने बिल्डिंग का नींव पत्थर रखा था और कॉलेज की बिल्डिंग दो महीने से तैयार है। दो मंजिला बिल्डिंग में बनाए साइंस और आर्ट्स ब्लॉक में 10-10 क्लास रूम हैं। 6 साइंस लैब और दो कंप्यूटर लैब बनाई गई हैं। सेमिनार के लिए 500 स्टूडेंट्स की कैपेसिटी का हाल बनाया गया है। पढ़ाई के लिए अलग से लाइब्रेरी है। पिछले दो महीने से बिल्डिंग बनकर तैयार है, लेकिन अब एडमिशन का पंगा खड़ा हो गया है। जीएनडीयू ने सरकारी कॉलेज चलाने से मना कर दिया है। इसका कारण यूनिवर्सिटी एक्ट में जीएनडीयू के पास सरकारी कॉलेज चलाने का कोई प्रावधान नहीं होना बताया गया है और पंजाब सरकार को लैटर लिखकर जबाव मांगा है।
सरकारी कॉलेज में एडमिशन की जानकारी लेने को स्टूडेंट्स रोजाना कॉलेज रहे हैं। कॉलेज में कोई स्टाफ और फर्नीचर तक नहीं होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। वहीं जीएनडीयू के रजिस्ट्रार डा. इंद्रजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि यूनिवर्सिटी सरकारी कॉलेज नहीं रन कर सकती। इसका कोई प्रावधान नहीं है। केवल यूनिवर्सिटी कॉलेज ही चलाने का प्रावधान है। इसके बारे में सरकार को लिख दिया गया है। फैसला आएगा, उसके अनुसार ही कदम उठाएंगे।
पठानकोट सरकारी कॉलेज की यह बिल्डिंग पिछले 2 महीने से तैयार है।
^1 जुलाई से बाकी कॉलेजों में सेमेस्टर की क्लास शुरू हो जाएगी। यहां दाखिला शुरू नहीं होने से लगता है कि अगले सेशन में ही पढ़ाई शुरू होगी। एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। -रोबिनसिंह, स्टूडेंट
^बीए में एडमिशन के लिए 6 बार चक्कर लगा चुका हूं, पर हर बार उन्हें ताले ही मिले हैं। एडमिशन शुरू नहीं होने से टाइम भी खत्म हो रहा है। -साहिलकोहाल, स्टूडेंट
यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर ने पंजाब सरकार को लिखा पत्र, जवाब का इंतजार
SOURCE: goo.gl/8EPijX