जीएनडीयू काॅलेज में दाखिला शुरू, पहले दिन 125 स्टूडेंट्स ने करवाई रजिस्ट्रेशन

पठानकोट | पठानकोटके सरकारी काॅलेज में बुधवार को जीएनडीयू की ओर से एडमिशन शुरू कर दिए गए। यूनिवर्सिटी की ओर से चलाए जा रहे काॅलेज में पहली प्रिंसिपल निर्मल पांधी ने स्टाफ के साथ कार्यभार संभाल लिया। पहले दिन 125 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 50 स्टूडेंट्स बीएससी के लिए अलग से अपना नाम दर्ज करा गए हैं। फएडमिशन के लिए कालेज में स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रही। प्रिंसिपल पांधी ने बताया कि पहले दिन आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के पहले वर्ष के एडमिशन के लिए 125 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्हें 4 जुलाई को एडमिशन के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 50 स्टूडेंट्स ने बीएससी के लिए अपने नाम दर्ज कराए हैं।

SOURCE: goo.gl/jqLGE1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *