जिला वैद्य मंडल की ओर से स्थानीय पैलेस में विश्व नशा विरोधी दिवस जिला प्रधान फकीर चंद व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. विजय शंभू की अध्यक्षता में मनाया गया। इसमें समाज सेवक बाबा बिशन शाह व सुजानपुर के थाना प्रभारी हरिकृष्ण ¨सह विशेष रुप से शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा बिशन शाह की ओर से ज्योति प्रज्जवलित करके की गई। इस मौके पर समाज सेवी संस्थाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तथा नशा न करने का संकल्प लिया।
वहीं बाबा बिशन शाह ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की दल-दल में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। इसे रोकने के लिए समूचे समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, ¨प्रसिपल रामरक्षपाल शर्मा, पुरुषोत्तम भारद्वाज, डॉ. तरसेम ¨सह, विजय कुमार, महेंद्र, डॉ. सतीश पाल, रत्न चंद, पवन कुमार, राहुल मकोल, राकेश महाजन आदि मौजूद थे।