जालंधर-जम्मू बाईपास मार्ग पर गड्ढे भरने की मांग

मानव अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने जालंधर-जम्मू बाईपास के फ्लाई ओवर व रोड पर तारकोल के इकट्ठा होने से बनने वाले गड्ढों को भरने की मांग की है।

जिला प्रधान राजा जुल्का ने कहा कि इस फ्लाई ओवर से जब भी कोई वाहन गुजरता है तो जम्प लगने से उछलता है और दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।
मंच ने प्रशासन से मांग की है कि इस रोड को समतल करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अमर नाथ यात्रा शुरू होने वाली है और वाहनों का आना जाना बढ़ जाएगा और कभी भी भयानक हादसा हो सकता है। इस मौके पर जिला प्रधान राजा जुल्का, ब्लॉक प्रधान रोहित महाजन, ब्लॉक चेयरमैन मोहन लाल, योगेश मेहरा, ब्लॉक चेयरमैन आरटीआइ दीना नाथ, जिला पीआरओ मनोहर ¨सह, विरेंद्र सागर आदि उपस्थित थे।

1 thought on “जालंधर-जम्मू बाईपास मार्ग पर गड्ढे भरने की मांग”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *