शहर में पहले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जमानत पर रिहा होकर आए चोर गिरोह के दो सदस्यों को दोबारा चोरी करने के आरोप में काबू किया गया है।
इन दोनों ने बीती रात मीरपुर कॉलोनी में एक खाली पड़े घर में सेंध लगाई। घर के दरवाजे तोड़ ये वहां से एलईडी तथा एक म्यूजिक सिस्टम सहित अन्य सामान उड़ा कर ले गए।
पुलिस को घर के मालिक परेशवर कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरी के कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने इन दोनों को चुराए गए सामान सहित काबू कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। काबू किए गए आरोपियों की पहचान लखविन्द्र ¨सह निवासी शिवाजी नगर तथा कर्म ¨सह निवासी सुंदर नगर पठानकोट के रूप में हुई है।
थाना डिवीजन नम्बर-2 के एएसआइ राम लाल ने बताया कि उक्त चोरी की सूचना के बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी में दो युवक चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को काबू किया।
सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी कर्म ¨सह के घर में रखी लोहे की पेटी से एलईडी तथा लखविन्द्र ¨सह के घर से म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश कर दिया गया है जहां इन्हें 24 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।