जनरल को कमांडरों का साथ दिलाने के लिए पहुंचे भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के संसदीय हलका गुरदासपुर से प्रत्याशी मेजर जनरल सुरेश खजूरिया को प्रत्याशियों का साथ दिलाने के लिए आप के पंजाब प्रमुख एवं सांसद भगवंत मान पठानकोट पहुंचे। भगवंत मान ने पार्टी के तीनों प्रत्याशियों क्रमश: एडवोकेट कुलभूषण मन्हास, राजू महाजन तथा ठेकेदार अमरजीत ¨सह एवं पंजाब महासचिव लखबीर ¨सह के साथ डेढ़ घंटा मुलाकात की और उन्हें पार्टी प्रत्याशी के साथ चलने को कहा।

मान ने कहा कि तीनों प्रत्याशी और संसदीय हलके के पूर्व कंवीनर लखबीर ¨सह मिल-जुल कर काम करें और पार्टी को मजबूत करें। मान की यह बैठक लखबीर ¨सह के घर रखी गई थी जिसमें पठानकोट से चुनाव लड़ चुके तीनों प्रत्याशियों ने भी शिरकत की।

सभी ने पठानकोट जिले में अध्यक्ष पद की कमान रविन्दर भल्ला को दिए जाने पर भी आपत्ति जाहिर की। भगवंगत मान ने उनकी अनेक बातों के साथ सहमति भी जताई परंतु साथ ही कहा कि यह चुनाव का समय है और इसमें वह नीति से काम लें। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान पठानकोट जिले के किसी नेता अथवा प्रत्याशी को साथ लिए बगैर ही लखबीर ¨सह के घर आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *