पठानकोट में बीती रात सेना के एक मेजर अभिनंदन रामपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। पठानकोट के सैली रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी निवासी मेजर अभिनंदन अमृतसर स्थित मेडिकल कोर यूनिट सेना के अस्पताल में तैनात था तथा पिता जुगल किशोरी की सेवानिवृत्ति पर पन्द्रह दिन की छुट्टी लेकर घर आया था।
इस छुंट्टी के दौरान दोस्त से मिलने का मन हुआ तो बीती रात सिटी होंडा कार नम्बर-पीबी-35-एक्स-7478 पर पठानकोट के बिलकुल साथ सटे हिमाचल प्रदेश स्थित कस्बा कंडवाल पहुंचा। मध्यरात्रि वहां से लौटते समय पठानकोट-डलहौजी रोड स्थित गांव जंडवाल के शहीद विक्रांत गेट के बाहर उनकी गाड़ी एक तेज रफ्तार जीप से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि मेजर की कार पहले एक पेड़ से टकराई तथा बाद में दो बार पलट कर दुर्घटनास्थल से करीब 20 फुट दूर जाकर पलट गई। मेजर अभिनंदन की मौके पर ही मौत हो गई। क्षतिग्रस्त कार को काट कर मृतक का शव बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एक माह पहले ही हुई थी सगाई
जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले मेजर अभिनदंन की सगाई हुई थी। फरवरी 2018 में उनकी शादी की तारीख भी तय हो गई थी। घर में उसकी शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी। जो परिवार जिस बेटे के चेहरे पर सेहरा सजाने की तैयारियों में जुटा हुआ था, आज उसी परिवार को उनके लाडले का शव क्षत-विक्षिप्त हाल में मिला। बाद दोपहर डाक्टरों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर लाश वारिसों के हवाले कर दी ।
30 जून को आया था घर
मृतक अभिनंदन के पिता जुगल किशोर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर बधानी में बतौर चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। 30 जून को अपनी सेवाएं पूरा होने पर वह सेवानिवृत्त हुए थे। पिता की रिटायरमेंट पार्टी को लेकर ही अभिनंदन रामपाल पंद्रह दिन की छुट्टी पर आया था। पिता की सेवानिवृत्ति पर शानदार समारोह आयोजित करने के बाद अब उसे 14 जुलाई को वापिस ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। एक साल पहले ही उसे प्रमोशन मिली थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उधर, सूचना मिलते ही थाना मामून की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस हादसे के गवाह बने डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के बयानों के आधार पर अज्ञात जीप चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिस समय ये हादसा घटित हुआ, उस समय मृतक अभिनंदन की गाड़ी की पीछे डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद आ रहे थे। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही अज्ञात जीप चालक को ढूंढ निकालेगी।
