बाबा लखदाता दरबार ¨छज मेला कमेटी अरूण नगर सुजानपुर की ओर से बाबा बिशन शाह की अध्यक्षता में स्टेडियम ग्राउंड सुजानपुर में पांचवें वार्षिक ¨छज मेले का आयोजन किया गया।
इसमें विधायक जो¨गद्र पाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीरी व हिमाचल के नामी अखाड़ों के दौ सौ पहलवानों ने भाग लेकर अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए। बाबा बिशन शाह ने कहा कि ¨छज मेले पंजाब की विरासत का अहम हिस्सा हैं तथा पंजाब की इस प्राचीन विरासत का आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है।
विजेता पहलवानों को विधायक जो¨गद्र पाल व बाबा बिशन शाह की ओर से एक लाख 51 हजार रुपये राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस सचिव अमित मंटू, पंजाब कांग्रेस महासचिव विनय महाजन, कौंसिल प्रधान रूप लाल, सुरेश महाजन राजू, जसपाल ¨सह प्रधान अनमोल स्पोर्ट्स क्लब आचार्य संजय मुनी, रत्न शर्मा, मलकीत ¨सह संधू, पार्षद सुरिन्द्र मन्हास, रूप लाल, राकेश शर्मा, इंजी अजय महाजन, विकास सोनी, इंजी अमित भूरी, संदीप शर्मा, ठाकुर कर्ण ¨सह, अशोक बाबा, ¨प्रसिपल त्रिभुवन ¨सह, पारस शर्मा, बलवीर मन्हास, राजेश शर्मा, बाबा जैमल शाह, बाबा तरसेम शाह, प्रधान राज कुमार गुप्ता, एमसी रामेश कुमार, जगदीश राज, मोनू मेहरा आदि उपस्थित थे।