ऑकलेंड पब्लिक स्कूल जुगियाल में पर्यावरण दिवस ¨प्रसिपल अंजुलि जसरोटिया की अध्यक्षता में मनाया गया।
इमें स्कूल की चेयरपर्सन उर्मिला ठाकुर और एमडी राजेश काडा विशेष तौर उपस्थित हुए। इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने शाहपुरकंडी टाउन शिप की गोल मार्केट में सफाई अभियान चलाया।
¨प्रसिपल अंजलि जसरोटिया ने मुख्य अतिथि और स्कूल मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और छात्रों को पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सीमा, गीता सैनी, विनू, मीरा सहित स्कूली स्टाफ मौजूद था।