जागरण संवाददाता, पठानकोट : दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं ¨चता का विषय हैं। यह बात ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने आज स्थानीय आइटीआइ वूमेन में आयोजित सेमिनार के दौरान उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही।
हेड कांस्टेबल मंजीत ¨सह व कांस्टेबल अनीता ने भी ट्रैफिक पर अपने विचार रखे। अंत में ¨प्रसिपल स्वर्ण लता ने आए हुए सभी गणमान्य ने धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी से बच्चों में ट्रैफिक नियमों की पालना करने की प्रेरणा मिलती है। मौके पर अंजू जसरोटिया, आरती राजपूत, रेखा रानी, मीनाक्षी, किरण बाला, मधू शर्मा, तनू, सुरजीत पाल, रवि शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी थे।