चौधरी जगत राम आइटीआइ पठानकोट में ट्रैफिक जागरुकता सेमिनार लगाया

संवाद सहयोगी, पठानकोट : ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से चौधरी जगत राम आइटीआइ पठानकोट में ट्रैफिक जागरुकता सेमिनार लगाया गया। इसमें विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से सेल इंचार्ज एएसआइ देवराज उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ट्रैफिक नियमों की पालना करना बहुत जरूरी है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटना से अपने आप को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की गलती का खामियाजा दूसरे लोगों को भी भुगतना पड़ता है, इसलिए हर किसी को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे ट्रैफिक नियमों की स्वयं पालना करें तथा घर पर अपने परिवार और दूसरे लोगों को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करें क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं को रोकने तथा ट्रैफिक समस्या के हल के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर ¨प्रसिपल केआर मेहता, हैड कांस्टेबल मंजीत ¨सह, मुकेश, तरसेम, अजय, राकेश, जसवंत आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *