रमा चोपड़ा सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय की ¨प्रसिपल डॉक्टर सतिन्द्र काहलों के नेतृत्व में बुधवार को कॉलेज के आजीवन प्रबंधक चेतन देव चोपड़ा का जन्मदिन मनाया गया।
आजीवन प्रबंधक चेतन देव चोपड़ा ने केक काटकर सब स्टाफ सदस्यों का मुंह मीठा करवाया और सबकी ओर से दी जाने वाली शुभकामनाओं के प्रति उत्तर में सबको आशीर्वाद देकर सबके मंगल की कामना की गई। ¨प्रसिपल डॉक्टर स¨तद्र काहलों ने बताया कि अग्रणी महाविद्यालय रमा चोपड़ा पठानकोट की स्थापना चेतन देव चोपड़ा ने लड़कियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से की थी ताकि गरीब लड़कियों तक शिक्षा प्राप्त करने में पथ आसान हो सके।