चार सैंपलों में से तीन आए फेल 15 दिन में आई रिपोर्ट

जिला में बिक रहे दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ हमारे लिए लाभप्रद कम तथा नुकसानदायक अधिक प्रतीत होते नजर आ रहे हैं। इस बात का प्रमाण स्वास्थ्य विभाग की ओर से अकेले पिछले पन्द्रह दिन में भरे गए सैंपलों से लगता है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो जुलाई पर भरे गए 4 सैंपलों में से तीन दूध सैंपल फेल पाए गए हैं।

इनकी रिपोर्ट आज ही विभाग के पास पहुंची है जिसके बाद विभाग की ओर से उपरोक्त दूध विक्रेताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि भेजे गए इन नोटिसों के बाद आगामी सप्ताह उक्त दूध विक्रेताओं के खिलाफ कोर्ट में केस लगाएगा। इस बात की पुष्टि करते हुए डीएचओ डाक्टर तरसेम ¨सह ने की।

उन्होंने कहा कि सैंपलों के फेल आने से पता चलता है कि शहर में बिक रहा अधिकतर दूध सही नहीं है। विभाग की ओर से इन लिए गए सैंपलों को जांच के लिए चण्डीगढ़ भेजा गया था।

जिला में बिक रहे दूध में मिलावट आने के बाद अब पहले से अधिक सैंपल भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *