चार बैंक मैनेजरों की हादसे में मौत

पठानकोट के गुरदासपुर रोड स्थित जेएंडके बैंक में तैनात चार बैंक मैनेजरों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये सभी सोमवार सुबह जम्मू से पठानकोट ब्रांच के लिए निकले थे। जैसे ही वह कठुआ स्थित बरनोटी के समीप पहुंचे तो अचानक उनकी कार विपरीत दिशा से आ रही बस से जा टकराई।

हादसे के तुरंत बाद कार चला रहे ब्रांच मैनेजर मोहन ¨सह, लोन मैनेजर अजय कौल तथा लोन विभाग में ही तैनात मैनेजर राकेश चाटक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल अकाउंट सेल मैनेजर अनिल गुप्ता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

इस घटना की सूचना जैसे ही जेएंडके बैंक के अन्य कर्मचारियों को मिली तो वह सदमे में आ गए। सोमवार को बैंक में सिर्फ तीन कर्मचारियों के सहारे काम चलाया गया। पूछने पर स्टाफ सदस्यों ने बताया कि विगत तीन दिन बैंक में छुट्टी होने के कारण आज सोमवार उक्त अधिकारी वापस पठानकोट आ रहे थे।

साथियों के घर जाकर दुख व्यक्त नहीं कर पाए कर्मचारी
जेएंडके बैंक में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि आज तीन दिन के बाद बैंक खुलने के कारण उपभोक्ताओं का रश अधिक था। सिर्फ तीन कर्मचारियों ने ही आज दिनभर काम चलाया। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने ही स्टाफ के अधिकारियों की मौत के बाद भी बैंक छोड़ कर मजबूर उनके घर अफसोस तक करने नहीं जा पाए। लगभग सात स्टाफ के साथ चलने वाले इस बैंक के चार अधिकारियों की सड़क हादसे में मौत होने के बाद लोन सेक्शन तथा अन्य लेन देन में भी परेशानियां उठानी पड़ी।

चार अधिकारियों के खोने पर बैंक में शोक
जेएंडके बैंक के चेयरमैन परवेज अहमद ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क हादसे में उनके चार होनहार अधिकारियों के निधन के बाद वह बेहद आहत हैं। उन्होंने समूह बैंक ब्रांचों के अधिकारियों से अपील की है कि वह अपनी ब्रांच में इनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *