चरखों, चक्कियों से जिंदा की पंजाब की विरासत

आर्यमहिला कालेज में प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर के नेतृत्व में मेला तीयां दा नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने पंजाबी संस्कृति पर आधारित गीत नृत्य, पंजाबी मुटियार, मेहंदी एवं गिद्दा प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। पंजाबी लोक विरसे पर आधारित प्रदर्शनी में छात्राओं ने चरखो, चक्कियों और छज्ज द्व‌ारा विलुप्त हो रही पंजाब की विरासत को दोबारा जागृत किया।

कालेज के प्रांगण में झूले डालकर छात्राओं ने पींग और बरसाते के गीतो पर नाचते हुए धमाल मचाया। छात्राओं ने पंजाबी गीत माइया मैं लांग गवाइया, निगह मारदा आई वे मेरा लांग गवांचा, आजा भाभी चूट लैं पींग हुलारे लैंदी, टप्पे आदि पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाई। कालेज स्टाफ के सभी अध्यापकों ने भाग लेने वाले छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। प्रोग्राम की इंचार्ज डा.रूपिंद्रजीत कौर गिल रही। प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर ने छात्राओं को अपनी विरासत से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वीना शर्मा, सुनीता डोगरा, मीना, कमलेश, कुसुम डोगरा, विनीता, कामनी, कंचन समूह स्टाफ मौजूद रहा।

पंजाबी टप्पो पर गिद्दा प्रस्तुत करती छात्राएं तथा (दाएं) मेला तीयां दा कार्यक्रम में वेस्ट पर्फोरमेंस वाली छात्राओं को सम्मानित करती प्रिंसिपल डाॅ. गुरमीत अन्य।

SOURCE: goo.gl/XwyYs2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *