जम्मू-कश्मीर से तीन से चार आतंकी पठानकोट में घुसपैठ की ताक में हैं। यह आतंकी पिछले कई दिनों से पठानकोट के पाकिस्तान के साथ सटे बार्डर एरिया के गांव से जिले में घुसने की फिराक में हैं।
पुलिस ने इन संदिग्धों पर जहां पैनी निगाह रखी हुई है वहीं सीमावर्ती ग्रामीणों को लगातार सचेत करने का सिलसिला भी जारी रखा हुआ है। सोमवार को एक बार फिर एसएसपी पठानकोट विवेक शील सोनी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आपरेशन संजीव कुमार तथा बार्डर से संबंधित तीन थानों के प्रभारियों ने आठ गांवों का दौरा करके लोगों को सचेत किया। पुलिस ने आशंका व्यक्त की कि संदिग्ध बार्डर एरिया के गांवों से ही घुसपैठ करेंगे।
पुलिस ने अपनी अनाउंसमेंट में लोगों को कंट्रोल रूम, एसएचओ नरोट जैमल ¨सह, बमियाल चौकी इंचार्ज तथा डीएसपी ग्रामीण के नंबर भी दिए। लोगों से कहा गया कि वह सूचना देने से पहले इस बात को सुनिश्चित जरूर करें कि सूचना सही हो और पुलिस को अकारण भाग-दौड़ नहीं करनी पड़े। इसके साथ ही लोगों को एसएसपी पठाकनोट का मोबाइल नंबर भी वितरित किया गया।
पुलिस ने गांवों में सर्च अभियान भी चलाया। यह सर्च अभियान इंस्पेक्टर आप्रेशन संजीव कुमार की देख-रेख में चला जिसमें एसआई पवन कुमार के अतिरिक्त एसएसपी के पन्द्रह से ज्यादा कमांडों शामिल थे।
आपरेशन में फोर्स की डेल्टा टीम के पांच अतिरिक्त कमांडों व पुलिस फोर्स भी शामिल थी। बमियाल, जनियाल, बाखरी, समराल, चक्क अमीर आदि गांवों में सर्च आपरेशन के बाद पुलिस ने लोगों से मुलाकात भी की। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ आम लोग भी जागरुक हों तो किसी नापाक शख्स की हिम्मत नहीं कि वह कोई दुस्साहस कर सके।
संदिग्ध दिखने पर करें फोन
डीएसपी आर- कुलदीप ठाकुर: 88720 33306
बमियाल चौकी इंचार्ज- 88720 03550
एसएचओ नरोट जैमल ¨सह- 94173 28171
किसी ठोस रणनीति के तहत काम कर रहे एसएसपी
पठानकोट के एसएसपी विवेकशील सोनी आतंक के खिलाफ किसी ठोस रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। वह खुद सुपर एक्टिव हैं और अपनी फोर्स को भी उन्होंने पूरा चौकन्ना कर रखा है। वह फोर्स के साथ-साथ बार्डर से संबंधित एरिया के ग्रामीणों को भी चौकन्ना करने में सफल हो रहे हैं। समझा जा रहा है कि पुलिस का मानना है कि अगर आम लोग खुल कर पुलिस के साथ सहयोग करें तो आतंक पर सौ फीसद काबू पाया जा सकता है।
आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर बरती जा रही एहतियात
पुलिस इन आशंकाओं के मद्देनजर समय-समय पर बीएसएफ, आर्मी व खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क साध रही है। कहा यह भी जा रहा है कि यह सारी एहतियात छह जून को आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मदद्देनजर भी बरती जा रही है। यही कारण है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले आनन-फानन में बार्डर पर स्थित अपनी बमियाल चौकी को नरोट जैमल ¨सह थाने में शिफ्ट कर दिया। एसएसपी पठानकोट विवेकशील चौकी को शिफ्ट करने का कारण हालांकि उसकी रिपेयर बता रहे हैं परंतु सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने इस ठोस रणनीति के तहत काम करना जारी रखा हुआ है।