घर वापसी पर अमित मंटू ने हार पहनाकर किया वर्करों का स्वागत

डैम औस्ती संघर्ष कमेटी शाहपुरकंडी और जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं औस्ती यूनियन के अध्यक्ष बलकार ¨सह पठानिया की अध्यक्षता में वीआईपी रेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पंजाब कांग्रेस कमेटी के सचिव व कांग्रेस किसान स्टेट मजदूर सेल के जिला पठानकोट के चेयरमैन अमित ¨सह मंटू सहित अन्य कांग्रेस के लीडर विशेष रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर पिछले चुनाव के दौरान कुछ कांग्रेसी वर्कर जो गुमराह होकर दूसरी पार्टी मे चले गये थे उनकी घर वापसी करवाई गई, जिनका मुख्य अतिथि ने हार पहना कर स्वागत किया।

इस मौके पर बलकार ¨सह, केश्व ठाकुर, मनू, राजेश कुमार, न¨रदर ¨सह, मंगल ¨सह, प्रमोद सरपंच, पुरुषोत्तम सरपंच, मास्टर नन्द लाल, चैन ¨सह सरपंच, बलवीर ¨सह सरपंच, बोबी, टोनी ठाकुर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *