घर की खुदाई के समय मिला शिव¨लग

सुजानपुर के निकटवर्ती गांव रानीपुर उपरला के किसी व्यक्ति द्वारा अपने घर की खुदाई के लिए किए जा रहे कार्यो के चलते भूमि के अंदर से खुदाई के दौरान करीब ढाई फीट का शिव¨लग मिला है, जिसका का बकायदा आधार भी बना हुआ है।

खुदाई के लिए कार्य कर रहे घर के मालिक दर्शन लाल ने बताया कि जैसे ही अपने घर के निर्माण के लिए घर के बाहर गहरा गड्डा जेसीबी से खुदवा रहे थे तो जेसीबी के पंजे से एक बड़ा पत्थर टकरा गया, जिसपर उन्होंने मजदूरों के सहयोग से उक्त पत्थर को बाहर निकाला तो देख कर हैरान रह गए कि यह तो एक बड़े आकार का शिव¨लग है, जिसके नीचे आधार बना हुआ है। इस अवसर पर दर्शन लाल, दीपक मेहरा, विनय कुमार आदि मौजूद उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *