चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर फोर्ड गाड़ी से टकराने के बाद पंडोह डैम के समीप औट (मंडी) ब्यास नदी में गिरी नैनो कार तीसरे दिन घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर जाकर नदी से मिली है। जबकि तीसरे दिन मंगलवार शाम तक नैनो समेत बहे उसमें 6 लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है, जबकि महिला बनिता देवी का शव सोमवार शाम बरामद हो गया था।
हिमाचल पुलिस ने पूरा दिन ब्यास नदी के आसपास 10 किलोमीटर तक कार समेत बहे लोगों को ढूंढ़ा, लेकिन नदी का बहाव तेज होने से देर शाम तक कुछ पता नहीं चला है। अशंका जताई जा रही है कि नदी में गिरने के बाद कार के दरवाजे खुलने से उसमें सवार लोग तेज बहाव में बह गए। यह ब्यास नदी पंजाब की ओर निकलती है। बता दें कि दरिया में बहे 7 लोगों में पठानकोट के मोहल्ला रामपुरा निवासी मोनू, प|ी पूजा, उनकी डेढ़ महीने की बेटी, मीरा देवी, तिलक राज. चेतना देवी, दिव्या, माथा टेकने के लिए मणिकरण साहिब गए थे। हादसे के वक्त चूनी लाल छिटककर बाहर निकल आया था।
मोनू के भाई आशु ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि हिमाचल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बुधवार को गोताखोरों की टीम लगाकर नदी में बहे अन्य लोगों को ढूंढ़ा जाएगा। उधर, पठानकोट में फैमिली के सदस्यों की बाॅडीज मिलने से मोहल्ला रामपुरा स्थित घर में पिंकी को पूरा दिन लोग सांत्वना देने आते-जाते रहे और इस दुखद घड़ी को कोसते नजर आए। एसडीएम मदन कुमार ने बताया कि रात से ही रेस्क्यू चल रहा है, लेकिन ब्यास में पानी की मात्रा ज्यादा है और तेज बहाव में मुश्किलें रही हैं।
सभी शव मिलने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा:एसपी
^हादसेके तुरंत बाद एएसपी अर्जित सेन मौके पर गए और पुलिस तलाशी अभियान में जुटी है। टक्कर मारने वाले फोर्ड कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक शव रात को बरामद कर लिया गया। सभी शव मिलने तेक रेस्क्यू आॅपरेशन जारी रहेगा। प्रेमकुमार, एसपी, मंडी (हिमाचल प्रदेश)
मोनू और पूजा की फाइल फोटो। भाई आशु ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बुधवार को गोताखोरों की मदद ली जाएगी।
SOURCE: goo.gl/qm8eJi