संवाद सहयोगी,पठानकोट : ग्रीन कॉलोनी शाहपुरकंडी में डेंगू -मलेरिया के पनपने की आशंका की जांच करने सेहत विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टरों की टीम बुधवार को मौके पर पहुंची। परन्तु यहां डेंगू-मलेरिया के पनपने का कोई आसार न दिखने के बावजूद टीम ने कॉलोनी के पास नाले में सड़ा तेल का छिड़काव किया। वहीं लोगों को डेंगू-मलेरिया के बचाव संबंधी जागरूक किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सीनियर हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि गत दिनो ग्रीन कालोनी के निवासियों ने डेंगू -मलेरिया पनपने की आशंका जताई थी। जिसकी जांच के लिए आज टीम ने मौके का दौरा किया। इस मौके पर कुलविन्द्र ढिल्लो,राजेश कुमार,रवि कुमार आदि मौजूद थे।