ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में विदाई पार्टी

ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल सूरजपुर में दसवीं कक्षा के विदाई समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं प्रेम से किया गया।

इसमें चेयरमैन रणवीर ¨सह, ¨प्रसिपल अनुमीत कौर और कमलजीत ¨सह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर मिस्टर जीपीएस विवेक मन्हास, मिस जीपीएस रिधिका, मिस्टर हैंडसम संग्राम वालिया, मिस चार्मिंग मानसी, मिस्टर कोप्रेटिव अमित कटोच, मिस कोप्रेटिव कविता देवी चुनीं गई।

¨प्रसिपल ने विद्यार्थियों की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *