संवाद सहयोगी, पठानकोट : ग्रामीण डाक सेवक ऐसोसिएशन पठानकोट के कच्चे कर्मचारियों ने वीरवार को ऑल इंडिया डाक सेवक यूनियन के आह्वान पर गांधी चौक स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन किया। अवतार ¨सह, कुलदीप ¨सह, मुनीश कुमार आदि ने कहा कि उन्हें पिछले लंबे समय से विभाग की नीतियों के कारण परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने उनका ड्यूटी टाइम आठ घंटे करने, पूरा वेतन देने तथा उन्हें पक्का करने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि अपनी इस मांग को लेकर वह पिछले कई वर्षो से हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने विभाग को चेताया कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया तो वह अन्य यूनियनों को साथ लेकर कड़े संघर्ष पर उतर आएंगे।