ग्रामीणों ने पठानकोट-अमृतसर हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

गांव भड़ोली खुर्द में पिछले चार दिन से ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।

सड़कों पर उतरे ग्रामीणों ने वाटर सप्लाई विभाग तथा वार्ड -49 के पार्षद शालू भट्टी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मोटर खराब होने की सूचना विभाग तथा संबंधित पार्षद को कई बार दी जा चुकी है, परंतु समस्या के समाधान के लिए कोई पग नहीं उठाया जा रहा जिस कारण उन्हें पानी की बूंद-बूंद को मोहताज होना पड़ रहा है। वीरवार सायं 5.45 बजे शुरू हुआ धरना साढ़े छह बजे तक लगातार जारी था।

करीब पौना घंटे से लगे इस जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

प्रदर्शनकारी ग्रामीण राजेंद्र कुमार, राकेश कुमार, दिनेश, फकीर चंद, अमन कुमार, अमित कुमार, संजीव, रवि ¨चटू सहित बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया कि चार दिन पहले गांव को सप्लाई की जाने वाली पानी की मोटर खराब हो गई थी।

मोटर खराब होने के कारण उन्हें रेलवे कालोनी तथा मंदिरों के कुएं पर निर्भर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी न होने के कारण समस्या इस कद्र बन चुकी है कि उन्हें सुबह बच्चों को स्कूल भेजने तथा सायं भोजन तैयार करने के लिये आसपास के क्षेत्रों से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्थानीय पार्षद को बार-बार सूचित किया गया, परंतु समस्या का कोई हल न निकलता देख ये कदम उठाने का निर्णय लिया।

जाम की सूचना मिलते ही थाना सुजानपुर के प्रभारी हरिकृष्ण ¨सह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया तथा कहा कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक उनकी समस्या का निदान करवा दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों की ओर से जाम नहीं खोला गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *