गुलपुर चक्की खाल दरिया गद्दी से मिला शव

निकटवर्ती गुलपुर चक्की खाल दरिया घरोटा में पुलिस को 60 वर्षीय व्यक्ति शव मिला है। मृतक के कपड़ो में मिले आधार कार्ड के अनुसार शव की पहचान परस राम निवासी गांव जनवास जिला चम्बा (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।

घरोटा पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम ¨सह ने बताया कि मृतक के पुत्र लक्षमण ¨सह के बयानों के अनुसार उसका पिता भेड़ बकरियों को चराने हिमाचल से पंजाब के माधोपुर क्षेत्र में आए हुए थे।

दरिया के निकट बकरियों को चराते समय कुछ दिनों पहले उनका पैर फिसल गया था। उनको वह पिछले एक सप्ताह से ढू़ढ़ रहे थे। शव का पोस्ट मार्टम करवा कर लाश उसके परिजनों को सौंप दी है।

1 thought on “गुलपुर चक्की खाल दरिया गद्दी से मिला शव”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *