सरबतखालसा पठानकोट की ओर से मुख्य प्रबंधक गुरदीप सिंह गुलाटी की देखरेख में गुरुद्वारा सिंह सभा मोहल्ला सिंहपुरा में साप्ताहिक गुरमति समागम करवाया गया। इसमें पंथ प्रसिद्ध कथावाचक भाई हरदीप सिंह कुठियाली वाले भाई हरदीप सिंह लमीनी वालों के रागी जत्थे ने चल रही बाणी की व्याख्या और कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
उन्होंने कहा कि जिस भी मनुष्य ने गुरु को परमात्मा का नाम दिया, उसके अनेकों जन्मों के पाप दुख दूर हो गए उसके सिर से पापों का कर्ज उतर गया। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य अपने मन के पीछे चलते हैं, वह गुरु की शरण के बिना मूर्ख हुए रहते हैं। वह सधा ही माया के मोह में फंसे रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिसने कभी भी गुरु का सहारा नहीं लिया, उसका सारा जीवन व्यर्थ चला जाता है। इसलिए हमेशा गुरु के दिखाए मार्ग पर चलें।
गुरदीप सिंह गुलाटी ने उपस्थित संगत को अमृत छककर गुरु वाले बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में गुरु का अटूट लंगर भी संगत को वितरित किया गया। इस मौके पर गुरनाम सिंह, हरजीत सिंह, जोगिंद्र सिंह, जतिंद्र कौर, सुरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, बलदेव सिंह, भजन सिंह, दविंद्र कौर, अमरजीत कौर, निर्मल सिंह, अमित सिंह, अरुण, अशोक सिंह, अमन, भजन सिंह, इकबाल सिंह, गुरमीत कौर, कुलदीप कौर आदि उपस्थित थे।
गुरमति समागम के दौरान उपस्थित संगत।
SOURCE: goo.gl/nxkZDV