गांव हैब्बों के हरिओम मंदिर में चोरी
घरोटा(पठानकोट): घरोटा-दीनानगर मार्ग पर पड़ते गांव हैब्बों के हरि ओम मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांववासी ठाकुर जगदेव ¨सह, पाल ¨सह, बख्शीस ¨सह, सोहन लाल इत्यादि ने बताया कि चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए गेट का ताला तोड़ा। उसके बाद मंदिर में घुसकर अलमारी से एम्पलीफायर व 2 हजार रुपये चोरी कर लिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी चोर इस मंदिर को निशाना बना चुके हैं। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द चोरों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाए।
SOURCE: goo.gl/WzjHdg