ब्राह्मण सभा देहाती मंडल नंगलभूर जोन की ओर से गांव भूर के कम्युनिटी हाल में श्री भगवान परशुराम जयंती 29 अप्रैल शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही हैं।
प्रधान कर्म चंद व जनरल सेक्रेटरी अरुण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगाधर शास्त्री दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रवचन और सत्संग करेंगे। इसलिए आसपास के लोगों से अपील की जाती है कि वह कार्यक्रम में हिस्सा जरूर लें।
इस मौके पर राममूर्ति, गणेश दत्त, संजय शर्मा, गोपाल पटवारी, दिनेश शर्मा, राम कुमार, डिम्पल शर्मा, न¨रद्र शर्मा, संदीप शर्मा आदि मौजूद थे।
jai Shri Parshuram . My best wishes with al bhurl Village members