गांव भनवाल का शिष्टमंडल नरेन्द्र ¨सह के नेतृत्व में सुजानपुर के एसएचओ हरकृष्ण ¨सह से मिला। इस मौके पर शिष्टमंडल ने नशे के खात्मे के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का पूर्ण विश्वास दिलाया।
सुजानपुर के एसएचओ हरकृष्ण ¨सह ने कहा कि इसी प्रकार सभी समाज सेवक संगठन नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर जगदेव ठाकुर, जोगेन्द्र ¨सह, जोध ¨सह, लाड़ी बैंस, भाग ¨सह आदि मौजूद थे।