गांव फंगतोली में वन माफिया ने अवैध लकड़ी काटी
संवाद सहयोगी,पठानकोट : पठानकोट से सटे गांव फंगतोली में वन माफिया की ओर से अवैध कटान किया गया है। जानकारी के अनुसार वन माफिया की ओर से श्मशानघाट में लगे बहुमूल्य खैर के लगभग 15 वर्ष काट लिये गए। बेहद शातिर माफिया ने वृक्ष काटने के बाद सबूतों को मिटाने के लिये तनों को फावड़ों से उखाड़ दिया। इस बात की सूचना जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो वह हरकत में आ गए। वन विभाग के ब्लाक अफसर पवन कुमार व गार्ड ध्यान ¨सह ने बताया कि उन्हें इस बात पता चलने के पर उनकी ओर से कार्यवाई की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला है कि ये वृक्ष राजेश ¨सह नामक व्यक्ति ने काटे हैं। विभाग की ओर से राकेश ¨सह के विरुद्ध डैमेज रिपोर्ट बना दी गई हैं। उन्होंने बताया कि किसी को भी वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
bilkul sai kam hai age environment bhut ganda ho chukya hai