ब्लॉक नरोट जैमल ¨सह के गांव अंतोर मान ¨सह पुर के बीच एक घर ऐसा भी है यहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है जबकि पंजाब के हर घर में बिजली पहुंचने की रिपोर्ट पेश की जा रही है। बिजली न पहुंचने के कारण इस घर के बच्चे यहां आज भी लालटेन की सहायता से पढ़ाई कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर में हर घर बिजली का लक्ष्य पूरा करने के लिए सौभाग्य योजना लांच की है, वहीं दावा किया जा रहा है कि दिल्ली समेत पंजाब के हर घर में बिजली की व्यवस्था है।
इस घर में रहने वाली वृद्ध विधवा महिला सत्या देवी ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक उनके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं लग पाया है, उसके पति की मौत के बाद उसने अपनी बेटी और उसके बच्चे और पति को अपने पास रहने के लिए रखा है दामाद प्रीतम चंद ने बताया कि उसने कर्ज उठाकर यहां पर कई वर्ष पहले मकान बनाया था और बिजली कनेक्शन के लिए कई बार विभाग के पास सिक्योरिटी जमा करवाने गया लेकिन विभाग की ओर से यह कहते हुए बिजली कनेक्शन देने में असमर्थता जताई कि बिजली की मेन तारे उसके घर से करीब 500 मीटर दूरी पर गुजरती है, सौ मीटर की तार का खर्चा विभाग की ओर से उठाने और बाकी 400 मीटर का का खर्चा 220 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से पैसे जमा करवाने के उपरांत बिजली कनेक्शन देने की बात कही।
प्रीतम चंद के अनुसार वह इतना खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है जिस कारण उसके घर में आज तक बिजली की रोशनी नहीं आई है। उसने बताया कि उसकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी बीएससी और छोटी बेटी कक्षा प्लस टू और बेटा आठवीं क्लास में पढ़ रहे हैं और मजबूरी में इलेक्ट्रॉनिक लालटेन की सहायता से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
