गांववासियों व शिवसैनिकों ने एसएसपी को दिया मांगपत्र

गांव मलिकपुर के पीड़ित लोगो की पैसों की समस्या को लेकर शिवसेना समाजवादी का एक शिष्टमंडल एसएसपी विवेकशील सोनी से मिला और उन्हे मामले संबंधी अवगत करवाया।

जिसमे शिव सेना समाजवादी के उत्तर भारत प्रमुख रवि शर्मा ने एसएसपी विवेकशील सोनी को बताया कि गांव मलिकपुर निवासी राघव और शुभलता ने स्व.शिव कुमार की पत्नी पायल को कुछ पैसे दिऐ थे, जोकि अब वो महिला पायल उन्हे पैसे वापिस नही कर रही है और पैसे मांगने पर उल्टा उन्हे धमकियां दे रही है कि उनकी पुलिस प्रशासन मे काफी जान-पहचान है, जिसके चलते उन पर झूठे केस डालकर उन्हे अंदर करवा देगी।

जिसको लेकर अब पीड़ित शुभलता पत्नी स्व.सुरिन्द्र पाल व राघव पुत्र सोहन ¨सह, अमित शर्मा पुत्र दर्शन कुमार दोनों निवासी गांव मलिकपुर ने शिव सेना समाजवादी के उत्तर भारत प्रमुख रवि शर्मा के नेतृत्व मे एसएसपी को मांग पत्र सौंपकर उन्हे इंन्साफ दिलाने व आरोपियों पर बनती कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मौके पर उनके साथ रमा देवी, शशि देवी, पुष्पा, भोली, गुलशन, प्रोमिला देवी, वीना, मुन्ना, ¨पकी, सुनीता, कमला, नीलमा, शशि, संदीप, रोहित, राका, शाम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *