गांव सिहोड़ा कलां में सरपंच कर्म चंद की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। सरपंच ने बताया कि उनकी ओर से गांव के विकास की समस्याओं को लेकर 27 मई को पंचायत घर में एक ग्राम सभा के इजलास का आयोजन किया गया।
इसमें लगभग पांच सौ के करीब लोग एकत्रित हुए। इस मौके पर गांव के गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को पंजाब सरकार की स्कीम के तहत पांच-पांच मरले के प्लाट देने फैसला लिया, परंतु पंचायत सेक्रेटरी द्वारा ग्राम सभा के इजलास को नजर अंदाज किया जा रहा हैं।
इसके चलते पंचायत व लोगों में रोष पाया जा रहा हैं। सरपंच ने समूह गांववासियों की ओर से प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सेक्रेटरी उक्त फैसले को अमल में लाए, ताकि लोगों का विकास हो सके।