शहर के वार्ड नम्बर 32 और मोहल्ला बैंक कालोनी सुंदर नगर की पहचान आज गलियों में घूमते अवारा पशु और सड़कों किनारे लगे बड़े-बड़े कूड़े के ढेर इसकी पहचान बन चुके हैं।
वर्षों पुरानी इस समस्या के हल के लिए लोग समय समय पर आए विधायकों से उन्हें इस समस्या से निजात के लिए मांग कर चुके थे परन्तु उन्होंने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
अब युवा चेहरे अमित विज के विधायक बनने पर शहर निवासियों खासकर मोहल्ला निवासियों को उम्मीद की किरण नजर आई। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि गलियों में अवारा पशु टोलियां बनाकर घूमते हैं, कई बार तो अवारा सांड गली के बीच घंटो खड़े होकर दोनों तरफ का रास्ता ही बंद कर देते हैं और ऐसा रोजाना ही होता है।
पास ही एक खाली जगह पर लोग गदंगी फैंक रहे हैं, जिससे उठने वाली असहनीय बदबू से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस खाली पड़े जगह पर एक सुंदर पार्क का निर्माण किया जा सकता है परन्तु जिला प्रशासन के ढिलमूल रवैये के कारण मोहल्ला निवासी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो रहे हैं।
मौके पर उन्होंने विधायक अमित विज से मांग करते हुए मोहल्ले से कूड़े कर्कट को नियमित तौर पर उठाए जाने की मांग की वहीं वार्ड में घूम रहे अवारा पशुओं को कैटल पाउंड पहुंचाने की अपील की।