सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चशमा के खेल मैदान की चारदीवारी का कार्य सरपंच सुरजीत ¨सह की ओर से शुरु करवा दिया गया है।
जानकारी देते हुए सरपंच ने बताया कि पिछले लंबे समय से स्कूल में खेल का मैदान नहीं था और जो खेल के मैदान की जमीन थी, वह स्कूल द्वारा ठेके पर दी जाती थी, जो बच्चों के साथ बेइंसाफी थी।
उन्होंने कहा कि जब वह गांव के सरपंच बने तो उन्होंने ठान लिया था कि वह बच्चे के खेल मैदान को ठेके पर नहीं देंगे और उन्होंने समूह ग्राम पंचायत मेंबरों व क्षेत्र के लोगों के सहयोग से खेल मैदान की जमीन ठेके पर देनी बंद कर दी। उन्होंने बताया कि ब्लाक समिति चेयरमैन दीक्षा शर्मा के प्रयासों से पूर्व विधायक सीमा कुमारी द्वारा 12 लाख रूपए की ग्रांट खेल मैदान की चारदीवार के लिए जारी की गई थी। जिससे आज काम चल रहा हैं।
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेल मैदान की चारदीवारी होने से यहां स्कूली बच्चों को खेल मैदान मिलेंगे वहीं क्षेत्र के गांवों के बच्चे भी यहां पर खेलों में हिस्सा लेकर नशों से दूर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र के मौजूदा विधायक से मांग की हैं कि खेल मैदान को खेल स्टेडियम में तबदील करने के लिए शीघ्र ही ग्रांट मुहैया करवाई जाए।