क्षत्रियराजपूत महासभा की बैठक ठाकुर कृपाल सिंह पाला की अध्यक्षता में गांव जिंदराई बढ़ोई में हुई। इसमें सभा को रही समस्याओं संबंधी विचार-विमर्श किया गया। कृपाल सिंह पाला ने कहा कि पंजाब सरकार ने पठानकोट के बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप का जो बुत लगाया गया है, उससे बिरादरी में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार से उनकी मांग थी कि उक्त शूरवीर की कांस्य की प्रतिमा लगाई जाए, परंतु सरकार ने राजपूतों की अनदेखी करके वहां पर फाइबर की प्रतिमा लगा दी। कृपाल ने कहा कि सितंबर में सभा की ओर राजपूत महासम्मेलन करवाया जा रहा है। इसमें राजपूत बिरादरी के नेशनल पदाधिकारी बिक्रम सिंह, कई सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य भी पहुंचेंगे। इस मौके पर अमित सिंह मंटू, कृपाल सिंह, सिकंदर सिंह, कुलदीप सिंह, कर्ण सिह गुलेरियां, चरण पठानिया, राजेंद्र भी मौजूद थे।
जानकारी देते राजपूत महासभा के सदस्य।
बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप का कांस्य बुत लगाने की मांग
SOURCE: goo.gl/Ap3uV1