पठानकोट के मॉडल टाऊन स्थित रेड क्रॉस स्कूल में इन्नरव्हील क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से टीचर्स डे के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम करवाया गया।
लिट्रेसी मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष करिश्मा अग्रवाल मौजूद थी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी र¨वद्र कुमार उपस्थित हुए और बच्चों को टीचर्स डे के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरणा ली। डीईओ र¨वद्र कुमार ने स्कूल ¨प्रसिपल विकास गुप्ता, टीचर शिवानी, राजू बाला, इंद्रजीत कौर को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि शिक्षक राष्ट्र की संस्कृति के चतुर माली होते हैं और किसी राष्ट्र के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते हैं। अंत में क्लब सदस्यों की ओर से मुख्य अतिथि डीइओ र¨वद्र कुमार को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके वाइस प्रेसिडेंट भारती सहगल, चार्टर्ड प्रेजिडेंट कविता हांडा, लिट्रेसी को-आर्डिनेटर रिया आहुजा आदि उपस्थित थे।