पठानकोट |ब्रदर हुड क्लब की मींटिग प्रधान रोशन मल्होत्रा की अध्यक्षता में मोहल्ला ईसा नगर में की गई। इसमें सभी सदस्यों ने एक कंपनी की ओर से चप्पल पर प्रभु यीशु मसीह के चित्र छापने का विरोध किया।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि क्रिश्चियन समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर प्रधान रमेश कट्टो, रमेश दरोगा, रजत लूथरा, अक्षय माईकल अठवाल, जोन, अंथोनी, राज, वीरा, रकेश, सौरभ भी मौजूद रहे।
जानकारी देते ब्रदर हुड क्लब के सदस्य।
SOURCE: goo.gl/PFCkkS