सुजानपुर कौंसिल में तैनात पंप आप्रेटर कैलाश चंद की रिटायरमेंट पर बुधवार को कौंसिल कार्यालय सुजानपुर में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों की ओर से उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं ईओ जतिन्द्र महाजन ने कहा कि पंप आप्रेटर कैलाश चंद ने 31 वर्ष तक कौंसिल में बढि़या कार्य किया है।
इस मौके पर कौंसिल प्रधान रूप लाल, सुपरिटेंडेंट सुमन कुमार, कुलजीत ¨सह, अमित महाजन, जनक राज, अश्विनी कुमार, तिलक राज शर्मा, राकेश कुमार, राजिन्द्र कुमार, प्रिया, रमा कांत, सुषमा, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।