कोर्ट कांप्लेक्स में मनाया नेशनल लीगल सर्विसेज-डे , लोक अदालत का महत्व बताया
पठानकोट में जिलाकानूनी सेवा अथॉरिटी की ओर से बुधवार को अथॉरिटी के चेयरमैन और जिला सेशन जज तेजविंद्र सिंह की अध्यक्षता में कोर्ट कांप्लेक्स में नेशनल लीगल सर्विसेज-डे मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 200 वकीलों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला फैमिली जज रामेश कुमारी, अतिरिक्त सेशन जज राकेश शर्मा, सिविल जज सीनियर डिवीजन केवल कृष्ण, चीफ ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट कपिल अग्रवाल, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन गुरजीत कौर ढिल्लो, जेएमआईसी मनदीप सिंह कैंथ लवलीन कौर संधू ने विशेष तौर पर शिरकत की। सेशन जज ने वकीलों को सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक हित स्कीमों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर नूरेन पठानिया, सचिव विक्रमजीत सिंह भी मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/KOVjia
today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot, नेशनल लीगल सर्विसेज-डे पठानकोट, नेशनल लीगल सर्विसेज-डे